आज से शुरू होंगे गेहूं क्रय केंद्र, मंडी समिति फरेंदा में तीन क्रय केंद्र होंगे संचालित
बिना पंजीकरण कराए किसान नहीं बेच सकेंगे गेंहू: नवीन कुमार नायक

फरेंदा ,महराजगंज आज से किसान अपने गेहूं को सरकार के समर्थन मूल्य रुपया 2015 प्रति क्विंटल पर सरकार द्वारा संचालित क्रय केंद्र पर बेच सकेंगे। इसके लिए क्रय केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उपज का वाजिब मूल्य दिलाने व क्रय केंद्रों पर होने वाली किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने इस बार भी गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य किया है। जो किसान पंजीकरण कराएंगे उन्हीं का गेहूं क्रय केंद्र पर तौला जाएगा। किसानों को अपने गेहूं को बेचने के लिए बिचौलियों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
विपणन निरीक्षक फरेंदा नवीन कुमार नायक ने बताया की वर्ष 2022- 23 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत क्रय नीति किसानों को काफी राहत देगी। किसानों को अपना पंजीकरण साइबर कैफे व सहज जन सेवा केंद्र से कराना होगा। इसके लिए प्रचार प्रसार कराकर किसानों को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराई गई है।शासन स्तर पर गेहूं खरीद के लिए फरेंदा तहसील क्षेत्र में 18 क्रय एजेंसियों की सूची जारी कर दी गई है। जिनमें तीन एजेंसी मंडी समिति फरेंदा के अंदर ही गेहूं क्रय करने का काम करेंगे।
पिछली बार मंडी समिति फरेंदा के अंदर संचालित तीन क्रय केंद्रों पर कुल मिलाकर लगभग 26 000 से 27000 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई थी। इस बार खरीद के लिए अभी कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है।
विपणन निरीक्षक ने बताया धान खरीद में पंजीकृत किसानों को मोबाइल अथवा आधार नंबर से ऑनलाइन अपडेट (खाता संख्या) पंजीकरण कराना होगा। अपडेट करते समय धान की जगह गेहूं का डाटा फीड होगा। सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य रुपया 2015 घोषित किया गया है जो कि पिछले वर्ष रुपया 1975 प्रति क्विंटल रखा गया था। उन्होंने बताया कि क्रय केंद्रों पर रुपया 20 प्रति क्विंटल के हिसाब से मजदूरों को उतराई चढ़ाई व बोरा कसाई का चार्ज किसान को तत्काल नगद भुगतान करना होगा। इसके लिए किसान को समर्थन मूल्य के अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जाएगा। किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है पंजीकृत किसानों से ही गेहूं खरीद किया जाएगा जिन किसानों का पंजीकरण नहीं होगा वह किसान सरकार द्वारा संचालित क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं नहीं बेच सकेंगे।
फरेंदा तहसील क्षेत्र में सरकार द्वारा बनाए गए गेहूं क्रय केंद्र जो संचालित होंगे उनमें मंडी समिति फरेंदा के अंदर खाद्य विभाग, क्रय विक्रय सहकारी समिति करहिया ,बरातगाड़ा तीन केंद्र संचालित होंगे। इसके अतिरिक्त क्रय विक्रय सहकारी समिति फरेंदा सर्वजीत, नेफेड द्वारा पिपरा विशंभर पुर, पीसीएफ द्वारा फरेंदा निकट पेट्रोल पंप, लेजार महादेवा, उदितपुर, परसाबेनी, क्रय विक्रय सहकारी समिति झामट, महुअवा महुई,पिपरौली बनाया गया है। वहीं बृजमनगंज में पीसीएफ परसौना, बहदुरी, आदर्श उपभोक्ता सहकारी समिति बड़िहारी, क्रय विक्रय सहकारी समिति बभनी खुर्द सहित खाद्य विभाग बृजमनगंज व खाद्य विभाग धानी द्वारा गेहूं क्रय किया जाएगा।