नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी का फरेंदा में हुआ स्वागत
फार्मासिस्ट अरुण चतुर्वेदी ने अपने साथियों के साथ नवागत सीएमओ का किया स्वागत
फरेंदा ,महाराजगंज
नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीना वर्मा ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात की और मिलजुल कर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने का भरोसा दिया। इसी क्रम में नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के फरेंदा पहुंचते ही फार्मासिस्ट अरुण चतुर्वेदी ने अपने साथियों के साथ बुके देकर उनका स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सीएमओ के रूप में उन्हें पहली बार जनपद की कमान सौंपी गई है। इसके पहले वह सिद्धार्थनगर जनपद में सीएमएस के पद पर कार्यरत थी। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए व दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को मिले इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।