उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री व जिला उपाध्यक्ष का स्वागत

सिसवा बाजार
सिसवा निवासी मदन राजभर का भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री मदन राजभर को व गणेश खरवार उर्फ दिग्विजय को जिला उपाध्यक्ष का पद मिलने पर क्षेत्र के लोगो ने खुशी जाहिर कर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया इस दौरान अपने समर्थकों के बीच जोरदार स्वागत से गदगद नवनियुक्त जिला महामंत्री मदन राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हो एक मात्र ऐसी पार्टी है जो पिछडो का हित देखती है हमारी सरकार पिछडो के हित में कार्य करती है।
इस दौरान संगीत नाट्य एकेडमी के सदस्य अमित अंजन , धर्मनाथ खरवार, राकेश दुबे ,मुन्ना गौंड राकेश कन्नोजिया राजेश वैश्य अमरेंद्र मल्ल रामेश्वर जायसवाल पप्पू साहनी शिव मनीष शर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।