हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हुआ स्वागत समारोह
महाराजगंज l जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज के हिंदी विभाग के स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्राओं के द्वारा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्राओं स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह के अध्यक्ष बीएड विभाग जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव जी थे थे। इस समारोह के मुख्य अतिथि समाजशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सोनकर जी थे कथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनीति विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री राहुल कुमार सिंह ने अपनी सहभागिता प्रदान की।
इस कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ विजय आनंद मिश्रा ने किया तथा संयोजन हिंदी विभाग के सहायता आचार्य डॉ विपिन यादव ने किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्राओं का क्रमशः परिचय लिया गयाl
आयोजन के क्रम में अध्यक्ष प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं के बीच पारस्परिक सौहार्द बनता है जिससे महाविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य स्वस्थ वातावरण में संपन्न होता है प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव जी ने अपने संबोधन में स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को निरंतर कुछ ना कुछ सीखने की परंपरा को पालन करने की सीख दी जिससे उनका जीवन हर परिस्थिति में सफलता प्राप्त कर सके।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सोनकर जी रहे इन्होंने अपने संबोधन में हिंदी विभाग के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया l विशिष्ट अतिथि राजनीति शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में हिंदी विभाग के सभी छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन किसी भी विभाग में एक स्वस्थ परंपरा को स्थापित करने वाला होता है।इस अवसर पर इस कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर विजय आनंद मिश्र एवं सहसंयोजक डॉ विपिन यादव जी ने मंच पर उपस्थित सभी आगंतुक अतिथियों के साथ-साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यापित किया जिनके वजह से इस कार्यक्रम का सफलतम समापन संभव हो सका। इस कार्यक्रम का सफलतम संचालन स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वितीय वर्ष की छात्रा रुखसार खातून ने किया।