हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं
मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं।
राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज बाली में याद किया गया वीर शहीदों को।

धीरज वर्मा-NDTV24
आज बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय इंटर कालेज बाली में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। बच्चों ने भी राष्ट्रीय गीत व भाषण प्रस्तुत कर वीर शहीदों को याद किया इसके साथ ही 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा के तहत बच्चों को अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित भी किया गया। प्रधानाचार्य गिरिजाशंकर अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में अमृत महोत्सव के तहत प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। साथ ही 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके क्रम में बुधवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अमर बलिदानियों के याद में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही बलिदानियों की जीवनी के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य गिरिजाशंकर अग्रवाल,प्रबन्धक सनत कुमार राहुल,शिक्षक संदीप जायसवाल, अमित प्रताप सिंह, ममता केशरी, अनिता कुशवाहा, अल्पना जायसवाल व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

