ब्रेकिंग
नदी से अवैध बालू का धड़ल्ले से हो रहा खनन, विभाग मौनमलवरी स्कूल में चार दिवासीय समर कैंप का आयोजितसांसद दिनेश लालयादव निरहुआ के समर्थन में फिल्म कलाकार दीलीपलाल यादव कुशीनगर से आजमगढ़ पहुंचेसैनिक गांव की बेटी को हाइस्कूल में मिला 97 प्रतिशत अंकअनमोल मद्धेशिया ने हाई स्कूल में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान96 लोग के डिमांड के सापेक्ष 83 लोगों की हाज़िरी मस्टररोल में मौके पर काम करते मिले तीस मजदूर:हवन व भंडारे के साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का हुआ समापनमहाराजगंज फरेंदा विधानसभा के गंगाराम यादव बने सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिवचन्द्रा स्कूल में निःशुल्क मेडिकल कैम्पकिसानों को गन्ना के वैज्ञानिक रखरखाव कीट रोग नियंत्रण की दी गई जानकारीशोपीस बना हाईमास्ट लाइट शाम ढलते ही अँधेरे में डूब जाता है, समरधीरा चौराहाचाय की दुकान पर नास्ते की प्लेट मे मिला काकरोच क्षेत्र में अब चर्चा का माहौलबृजमनगंज में जिओ का नेटवर्क ध्वस्त, उपभोक्ता परेशान।समाजसेवी शुभम मिश्रा के जन्मदिन पर खुब मिली बधाईयांबाल विवाह के विरुद्ध पूरे देश में उठाए जाएं सख्त कदम: आशा त्रिपाठी

उत्तरप्रदेशकुशीनगरक्राइमगोरखपुरटेक्नोलॉजीदेवरियादेशबस्तीमहाराजगंजराजनीतिव्यापारसिद्धार्थ नगर

हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं

मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं।

राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज बाली में याद किया गया वीर शहीदों को।

धीरज वर्मा-NDTV24

आज बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय इंटर कालेज बाली में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। बच्चों ने भी राष्ट्रीय गीत व भाषण प्रस्तुत कर वीर शहीदों को याद किया इसके साथ ही 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा के तहत बच्चों को अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित भी किया गया। प्रधानाचार्य गिरिजाशंकर अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में अमृत महोत्सव के तहत प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। साथ ही 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके क्रम में बुधवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अमर बलिदानियों के याद में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही बलिदानियों की जीवनी के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य गिरिजाशंकर अग्रवाल,प्रबन्धक सनत कुमार राहुल,शिक्षक संदीप जायसवाल, अमित प्रताप सिंह, ममता केशरी, अनिता कुशवाहा, अल्पना जायसवाल व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!