महाराजगंज

सड़कों पर जलभराव,नालियां चोक व गंदगी का अंबार,

लक्ष्मीपुर महराजगंज
लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत अचलगढ़ में जगह-जगह नाली चोक होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इस समस्या की ओर ग्राम प्रधान,ग्राम सचिव, सफाईकर्मी ध्यान नही दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली का साफ -सफाई करवा दी जाए तो समस्या खत्म हो जाएगी। गाँव के तमाम लोगों आदि ने बताया कि मोहल्लों का गंदा पानी सड़क से निकलता है, लेकिन नाली चोक होने के कारण पानी सड़क पर ही भरा रहता है। इससे आसपास के लोग बदबू से परेशान रहते हैं। नाली का पानी सड़क पर बहने से सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरते हैं।वहीं गंदगी के कारण मच्छर भी तेजी से पनप रहे है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों से ओवर फ्लो होकर बह रहा है।
ग्राम सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा जल्द ही चोक नालियों की सफाई की व्यवस्था की जाएगी।पुरंदरपुर थाना से पुलिस बल मिलने के बाद बंद नाली को सफाईकर्मी के द्वारा खोलवाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!