श्यामदेउरवां पुलिस द्वारा अपहरण के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
परतावल
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के नेतृत्व में दिनांक 13.09.21 को उ0नि0 अविनाश त्रिपाठी द्वारा मय हमराहियान के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 180/021 धारा 363/366/504 भादवि व 16/17 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त दुर्विजय यादव पुत्र बाल किशुन निवासी नगरौली थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज उम्र लगभग 23 वर्ष को पुरानी परतावल बाजार से गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय में चालान किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दुर्विजय यादव पुत्र बालकिशुन निवासी नगरौली थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज है तथा गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 अविनाश त्रिपाठी चौकी प्रभारी परतावल थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज, कास्टेबल सुनील कुमार , राहुल यादव शामिल थे।