नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में उप चुनाव के 63 बूथों पर होगा मतदान आज,
सिसवा बाजार/कोठीभार
महाराजगंज जिले के नवसृजित नगर पालिका परिषद के उप चुनाव में 63 बूथों पर आज भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ मतदान आज रविवार को सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।पालिका छेत्र में 63 बूथ बनाये गए है।63 बूथों में 11 बूथ अतिसंवेदनशील व 12 बूथ सबेदनशील चिन्हित की गई है शांतिपूर्ण मतदान हेतु नगर पालिका छेत्र को दो जोन में बाटा गया है।सभी जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट को सभी मतदान केंद्रों पर वीडियो ग्राफी की बेवस्था करने की निर्देश जारी किया गया है।लगभग 59000 वोटर इस बार प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये भाग्य का फैसला करेंगे। एक महिला भाजपा उम्मीदवार को लेकर कुल 12 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिये व बिभिन्न 25 वार्डो से कुल 147 सभासद पद के उम्मीदवार मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला आज पालिका छेत्र के मतदाता करेगे।मतदान के उपरांत मतगणना 15 मार्च दिन मंगलवार को निचलौल तहसील में होगी।