संतकबीर नगर
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक
राघवेंद्र त्रिपाठी, संत कबीर नगर। “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)” SVEEP (Systematic Voter’s Education and Electoral Participation) के अन्तर्गत विकास खण्ड-बघौली के जिन बूथो पर 40 से 50 प्रतिशत तक मतदान हुये थे उन बूथो के मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु नेहरु युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण विभाग की टीम द्वारा विकास खण्ड-बघौली के ग्राम-बढ़या, शिवापार, हरदी, ढ़ोढ़या, बड़हरा एवं काटामांन सिंह में क्षेत्रीय लोक संगीत के माध्यम से मतदाता जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया गया तथा ग्रामीणों को दिनांक 25 मई, 2024 को उनके मत के प्रयोग के बारे बताया गया।