बजरंग शाखा के स्वयंसेवको ने परतावल स्थित नवीन मंडी में किया योगा
महराजगंज /परतावल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल बाजार स्थित नवीन मंडी में बजरंग शाखा के स्वयं सेवकों तथा सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति में योगा किया गया तथा सबसे स्वस्थ रहने की अपील की गई। योगाभ्यास में सबसे पहले परम पूज्य भगवा ध्वज लगाकर संघ सेवकों द्वारा ध्वज प्रणाम किया गया। तत्पश्चात मुख्य शिक्षक जयप्रकाश मद्धेशिया के द्वारा उपस्थित सभी स्वयंसेवको तथा नागरिकों को योगाभ्यास कराया गया। योगा के क्रम में 12 पोज, सूर्य नमस्कार,अनुलोम, विलोम,कपालभाति, भस्त्रिका, त्रिकोणासन, महा व्यायाम, तड़ासन , हलासन, गोमुखासन, वज्रासन सहित अनेकों प्रकार का योगा कराया गया। उसके उपरांत डॉ0 अशोक पाण्डेय के द्वारा बौद्धिक ज्ञान दिया गया तथा सबको रोजाना अपने लिए समय निकालकर योगा करने और जीवन को सुखमय बनाने की बात कही। अंत में नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे प्रार्थना करके इसका समापन किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष रामप्रवेश उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा , पूर्व प्रमुख हरिशंकर वर्मा ,पूर्व प्रमुख एवं भाजपा नेता निर्भय सिंह ,विधायक प्रतिनिधि नंदू दुबे, पूर्व अपर सीएमओ डॉ एसके सिंह, खंड संचालक महंगू मिश्र,द्वारिका वर्मा ,प्रभा शंकर मद्धेशिया, जनार्दन चौरसिया, गंगाधर जायसवाल,माखन मद्धेशिया, रवि प्रकाश सिंह, अंगद गुप्ता, राज कुमार सिंह, महेंद्र सिंह ,पट्टू जायसवाल, रमेश ,धर्मेंद्र, नगीना, कृष्णा महाजन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।