गोरखपुर
स्वेच्छा ने बाल दिवस को दिया अनाश्रित बच्चों के जन्मदिन का रुप

विनय त्रिपाठी,गोरखपुर। अपना ट्रस्ट द्वारा अनाश्रित बच्चों के लिये चलाई जा रही स्ट्रीट क्लास द्वारा इस बाल दिवस कुछ अनूठा ही पहल किया गया । स्ट्रीट क्लास मे पढ़ने वाले बच्चे जिन्हे सांथपिका स्वेच्छा श्रीवास्तव द्वारा “गलियों के शहजादे” नाम दिया गया, वो बच्चे है जिनमे कईयो को ना तो अपने जन्म का पता है और ना ही अपने माता पिता का ऐसे बच्चों के लिये स्वेच्छा ने इस बाल दिवस को इनके जन्मदिन का रुप दिया और केयर इन बच्चों से कटवाया।
ऐसे मे बच्चो मे एक खुशी और उत्सुकता की लहर देखी गई। केयर के साथ ही जम कर पार्टी भी हुई जिसमे बच्चों को मिला बन्द, टॉफ़ी, चिप्स और बिस्कुट, इस कार्यक्रम मे पूरी तरह साथ बने हुए थे भरोसे की चाय से निकुंज शर्मा और रणजीत।