बृजमनगंज क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती की रही धूम।
बृजमनगंज महराजगंज
निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी । भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है।सनातन धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है।हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। कहा जाता है कि उन्होंने देवी-देवताओं के लिए न सिर्फ भवनों का निर्माण किया बल्कि समय-समय पर अस्त्र-शस्त्रों का भी सृजन किया था। यही वजह है कि धार्मिक मान्यताओ के अनुसार सभी औजारों या उपकरण पर विश्वकर्मा का प्रभाव माना जाता है। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बृजमनगंज क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र से लेकर मोटर गैरेज, और इंजीनियरिंग के काम से जुड़े प्रत्येक संस्थान में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष औजार रखकर विधि-विधान से उनकी पूजा की गई। पूजा के बाद लोगों ने एक-दूसरे को प्रसाद वितरित किया। इसी क्रम में मंगलवार को बृजमनगंज विद्युत उपकेंद्र पर जे ई विधुत सुशील त्रिपाठी, एंव उपखंड अधिकरी आशुतोष अग्रहरि आदि ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया इसके साथ ओमप्रकाश विश्कर्मा, रामप्रीत विश्कर्मा, महंथ विश्कर्मा, अर्जुन विश्कर्मा,जनार्दन विश्कर्मा, रामजीत विश्वकर्मा, रामसेवक सेवक विशवकर्मा,समेत क्षेत्र के तमाम इंजीनियरिंग की दुकानों,एंव एंव अन्य जगहों पर धूमधाम से विशवकर्मा जयंती मनाई गई।