विनोद राय ने मेंबर फाइनेंस से मिलकर सौंपा लेखा विभाग कर्मचारियों के मांग का ज्ञापन

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया कि आज दिनांक 7 दिसंबर 2022 को कर्मचारी संगठन ने तमाम रेलवे कर्मचारियों के साथ जिसमें लेखा विभाग के कर्मचारी मुख्य रूप से शामिल थे, रेलवे बोर्ड, मेंबर फाइनेंस मोहित सिन्हा से रेलवे ऑडिटोरियम में मिलकर लेखा विभाग कर्मचारियों के मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई है की भारतीय रेलवे पर लेखा विभाग के कर्मचारियों का एम ए सी पी की गणना करते समय अवर लेखा सहायक से लेखा सहायक GP 4200 पर पदोन्नति से वंचित रखा गया है। जो लिखा विभाग कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। ज्ञापन के माध्यम से मेंबर फाइनेंस से यह मांग की गई कि जब भी एम ए सी पी की गणना की जाए तब अवर लेखा सहायक से लेखा सहायक पद GP 4200 पर पदोन्नति की जाए। इस आशय का आदेश रेलवे बोर्ड जल्द से जल्द निकालें जिससे लेखा विभाग के सभी कर्मचारियों को लाभ हो सके। इसके अतिरिक्त लेखा विभाग के कर्मचारियों का 1996 से 2003 तक के बकाया एरियर के भुगतान की मांग का ज्ञापन भी सौंपा गया। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि मेंबर फाइनेंस मोहित सिन्हा ने ज्ञापन स्वीकार कर इस पर जल्द से जल्द रेलवे बोर्ड में मीटिंग कर आदेश पारित करने का आश्वासन दिया है। विनोद राय ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ रेल कर्मचारियों के साथ हर समय खड़ी है एवं कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय पर प्रशासन के साथ दो-दो हाथ करने के लिए कृत संकल्पित है।