सोलर वाटर पंप खराब, फ्लोराइड युक्त पानी पी रहे ग्रामीण,
लक्ष्मीपुर महराजगंज लक्ष्मीपुर विकास खंड मुख्यालय से मात्र पांच किमी दूर भगवानपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास लगा सोलर वाटर पंप केवल कागजो में है। इससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित विभाग से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा सका। प्राथमिक विद्यालय के पास लगे सोलर पंप से ग्राम पंचायत भगवानपुर के ग्रामीणों को शुद्ध पानी की आपूर्ति की जानी थी। लेकिन सोलर वाटर पंप का सोलर पैनल और पंम्प दोनों गायब हो जाने से पानी की किल्लत बढ़ गई है। इसके चलते लोग हैंडपंपों से फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। इससे ग्रामीणों में बीमारियों के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्र के अधिकांश हैंडपंपों के पानी में फ्लोराइड भारी मात्रा में पाया जाता है। पंप खराब होने से फ्लोराइड युक्त पानी पी-पीकर लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। ग्रामीण ने बताया कि कई बार टोल फ्री नंबर पर अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके अलावा संबंधित अधिकारी से भी शिकायत की गई, बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।