उत्तरप्रदेशमहराजगंज
किराए के भवनों में चल रहे ग्राम सचिवालय शौचालय का अभाव लक्ष्मीपुर में बड़ी संख्या में ग्राम सचिवालय किराए के भवनों में हो रहे संचालित

लक्ष्मीपुर /महराजगंज लक्ष्मीपुर ब्लाक में 96 ग्राम पंचायतें हैं। सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय होना जरूरी है। इसी स्थान से ग्राम पंचायत के सारे प्रशासनिक कार्य होते हैं। इस बीच अभी भी ब्लाक में दर्जनों ग्राम सचिवालयों के पास खुद का भवन नहीं है। वे किराए के भवन अथवा प्रधान के घर व अन्य स्थानों पर संचालित हैं। इसके चलते दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए विकास खंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लापरवाही के कारण ग्राम सचिवालय भवन का निर्माण नहीं किया गया है। विकासखंड के ललाइन पैसिया, पुरंदरपुर सोनबरसा,सोनवाल, रघुनाथपुर, कटाइकोट मदरहन सहित दर्जनों गांव में सचिवालय भवन का कार्य प्रगति पर है।