विधानसभा चौरी चौरा: चाहे कोई भी स्थिति या परिस्थिति हो सदैव आपके बीच रहूंगा खड़ा – अजय कुमार सिंह टप्पू
पवन कुमार गुप्ता, NDTV-24
गोरखपुर।
गोरखपुर जिले के चौरी चौरा विधानसभा में मां भारती के वीर सपूत बाबू बंधू सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू भैया विधानसभा चौरी चौरा की जनता के लिए के लिए निरंतर जनसंपर्क तथा जन जागरण अभियान के तहत लोगों से मिलकर के लोगों के सुख दुख में सहभागी बन रहे हैं।
श्री सिंह विगत कई वर्षों से चौरी चौरा विधानसभा के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं।
चाहे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी हो या भयंकर बाढ़ की विभीषिका झेल रहे कछाराँचल के मैरूनड गांव निरंतर लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर के टप्पू भैया ने यह साबित कर दिया की चौरी चौरा का असली भाग्य विधाता अजय कुमार सिंह टप्पू भैया ही हैं।
इसी क्रम में आज सरदार नगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा बरईपार, तिलौली तथा ग्राम पलिया में जनसंपर्क करने के लिए आए गांव के सम्मानित तथा वरिष्ठ व्यक्ति मणिकांत पांडे व टप्पू भैया को माला पहनाकर स्वागत किए तथा अजय सिंह उर्फ टप्पू भैया के साथ गांव के युवा बुजुर्ग तथा महिलाएं जनसंपर्क में सहभागी बनीं तथा टप्पू भैया जिंदाबाद के नारे लगे श्री सिंह ने कहा चाहे कोई भी स्थिति हो कोई भी परिस्थिति हो मैं सदैव आपके बीच खड़ा रहा हूं और खड़ा रहूंगा।
उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासी मणिकांत पांडे, संपूर्णानंद पांडे, रामानंद पांडे,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमेरिका यादव, पूर्व प्रधान केदार यादव, जगदीश शुक्ला, मुन्ना निषाद, बृजनाथ पासवान, लालू पासवान, शशिकांत यादव, राम ईश्वर, बरखु यादव, बिंदे लाल यादव, आजाद पासवान, रामसकल यादव, पुल्लू यादव, जोगिंदर यादव, देव आनंद पासवान, बृजराज पासवान, निकेश यादव आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की मौजूदगी में जनसंपर्क कार्यक्रम संपन्न हुआ।