विधान परिषद सदस्य डॉक्टर सीपी चंद का हुआ भव्य स्वागत,
परतावल
परतावल ब्लॉक के सभागार में विधानसभा पनियरा क्षेत्र के विकासखंड परतावल के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों की एक संयुक्त बैठक कर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ0 सीपी चन्द के नगर परतावल के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।
वही आज के इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व परतावल ब्लाक प्रमुख आनंद कुमार वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरि शंकर, खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी एवं पशु चिकित्सक डॉक्टर आरके पटेल मौजूद रहे।
वही सम्मान समारोह कार्यक्रम के संचालन इंद्रजीत तिवारी ने किया।
कार्यक्रम को शुरू करने से पहले परतावल ब्लाक प्रमुख ने मां सरस्वती का स्मृति चिन्ह एमएलसी डॉ सीपी चंद को दिया उसके बाद एमएलसी डॉ सीपी चंद ने अपने संबोधन में कहा कि हम जनपद के सभी ग्राम प्रधानों जिला पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दिल की गहराइयों से उनका स्वागत करते हैं कि उन्होंने अपना अमूल्य स्नेह मुझ पर बरसाया।
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार संपूर्ण रुप से गरीब तब के, असहाय, निर्धन एवं उन व्यक्तियों के लिए कार्य कर रही है जो पूर्ववर्ती सरकारों में दबे कुचले कहे जाते थे। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान या क्षेत्र पंचायत सदस्य या कोई भी जनप्रतिनिधि जब इन्हें जनता चुनती है तो यह सोचकर चुनती है कि ये लोग हमारी बातों को सर्वप्रथम सरकार के समक्ष रखेंगे तो आशा करते हैं कि आप सभी अपनी अपनी बातों को निर्भीक होकर कहेंगे। इस मौके पर क्षेत्र के जिला पंचायत प्रतिनिधि डॉ गोविंद सिंह,आशुतोष कुमार, बीडीसी लालजी ,प्रधान संघ उपाध्यक्ष राजू चौधरी, प्रधान संघ अध्यक्ष जनार्दन यादव,संजना पांडे,ग्राम प्रधान कुसुम कनौजिया, ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता,ग्राम प्रधान गेना,ग्राम प्रधान शबनम खातून,ग्राम प्रधान शीला देवी,ग्राम प्रधान भूला,ग्राम प्रधान रामनाथ,बीडीसी तबारक अली, बीडीसी सद्दाम हुसैन,बीडीसी कृष्ण मोहन पाल,बीडीसी के साथ ही साथ
मण्डल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, राजकुमार सिंह, गणेश पांडे आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।