राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में मनाया गया वीर बाल दिवस

गोरखपुर। गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिब जादो बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी के असाधारण साहस और बलिदान को याद करते हुए भारत सरकार ने 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की। आज हम सब उनकी वीरता को स्मरण करने एवं अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को याद करने के लिए यहां उपस्थित है।उक्त बातें राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने वीर बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में स्थित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ महाराज सभागार में कहीं।उन्होंने कहा की यह पृथ्वी हमारी माता है और हम इसके पुत्र हैं ऐसी दशा में हमें सदैव इसके प्रति अपने दायित्व को स्मरण रखना ही होगा। इस क्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नोडल एवं विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक डॉ राजेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि इतनी अल्पायु में अपने धर्म और राष्ट्र के रक्षा के लिए इन वीर बालकों ने जिस प्रकार से अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है वह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।सभागार में उपस्थित छात्रों से आह्वान करते हुए डॉ राजेश ने कहा की आज स्वाधीनता की 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव के अंतर्गत जो विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं उसके द्वारा हमें अपने इतिहास का भी स्मरण करना होगा। उन्होंने कहा की इस राष्ट्र के प्रति हमें हमेशा अपना तन मन सब कुछ समर्पित करने के लिए तत्पर रहना पड़ेगा।कार्यक्रम को विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ० सरोज, डॉ० आशुतोष राय और कृपाशंकर ने भी संबोधित किया।प्रमुख रूप से विद्यालय के संजय कुमार यादव ,मृत्युंजय श्रीवास्तव, अविनाश त्रिपाठी, राधेश्याम इत्यादि अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों में भी अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन कृपाशंकर ने किया।