आर एस एस के प्रहार दिवस पर विबिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित।
सिसवा बाजार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर पालिका सिसवा अंतर्गत श्री राम जानकी मंदिर परिसर में प्रहार दिवस मनाया जिसमे विबिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया और 50 से लेकर 150 तक के क्रम में प्रहार लगाया ,।इस दौरान 100 से ऊपर तक प्रहार लगाने वालों को सम्मानित किया गया।अपनी भागीदारी निभाई। बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, सौ से ज्यादा प्रहार लगाने वाले स्वयंसेवक को सम्मानित किया गया।
इस दौरान अमित पूरी ने बताया कि 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना के 93 हजार सैनिकों को ससस्त्र आत्मसमर्पण करने पर विवश कर दिया था, इस दौरान तमाम सैनिक शहीद भी हुए थे जिनकी याद में यह कार्यक्रम किया जाता है।
इस अवसर पर स्वयंसेवक अमरनाथ खरवार ने प्रहार की विधि बताई और अमित पुरी ने स्वयं सेवकों को गढ़ प्रणाली के अनुसार दंड प्रहार कराया।
इस दौरान हरिद्वार मद्धेशिया, संतोष शर्मा ,योगेश जयसवाल, सुनील रौनियार, संतोष, अनूप गिरी, अशोक मद्धेशिया उपस्थित रहे