बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ।,

महराजगंज निचलौल उपनगर स्थित रामहर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज निचलौल महाराजगंज में बाल दिवस के अवसर पर कालेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया बताते चलें कि
पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म सन् 1889 में हुआ था, उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था और बच्चे भी नेहरू जी को चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे इसलिए ये खास दिन बच्चों को समर्पित होता है. इस निमित्त रामहर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज में
सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण व निबंध प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, खो- खो बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कालेज के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कालेज के प्रधानाचार्य विश्वभर पाण्डेय ने यह बताया की पंडित जवाहरलाल नेहरू के आदर्शों का पालन छात्र छात्राओं को करना चाहिए । तो वही गेम अध्यापक और और कॉलेज के उप प्रधानाचार्य महेंद्र विश्वकर्मा ने कॉलेज के छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर दिनेश मणि त्रिपाठी,गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, नागेंद्र त्रिपाठी, बृजेश पाण्डेय, विनोद यादव,त्रिपुरारी विश्वकर्मा मंजू शर्मा,आकांक्षा अग्रहरी संजय शर्मा, शंभू यादव, शरदेंदु उपाध्याय आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।