वैभव और अनामिका ने निराश्रित बच्चियों साथ मनाया वैवाहिक वर्षगांठ

अशोक सिंह, बांसगांव, गोरखपुर।बांसगांव निवासी अधिवक्ता एवं समाजसेवी वैभव त्रिपाठी और अनामिका त्रिपाठी ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर प्रतिक्षा आश्रय गृह जंगल सिकरी खोराबार में बच्चियों के बीच पहुंचकर उनके साथ अपना वैवाहिक वर्षगांठ मनाया। वैभव और अनामिका द्वारा दिए गए उपहारों को पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हो उठे और अपनी नन्हीं मुस्कान के साथ दोनों लोगों को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई दी । इस मौके पर वैभव त्रिपाठी ने कहा कि हर सामर्थवान व्यक्ति को यह कोशिश करनी चाहिए कि अपने जीवन के खुशी के मौके को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के साथ मनाएं तथा यह लोग भी हमारे समाज के अंग है ऐसा इनको एहसास दिलाएं इस अवसर पर भाजपा के तेजतर्रार युवा नेता परमवीर सिंह ने कहा कि मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा इन लोगों के हर सुख दुख में साथ खड़ा रहने का वचन देता हूं इस अवसर पर धैर्य त्रिपाठी, गरिमा त्रिपाठी, पर्व त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।