उत्कर्ष ने एआईआर 319 रैंक हासिल कर किया सिटी टॉप
सेंटर के 19 छात्रों को मिली सफलता
गोरखपुर। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड अपने 19 छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धि की घोषणा किया। जो प्रतिष्ठित जेईई एडवांस 2024 परीक्षा में शीर्ष स्कोरर बने। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और एईएसएल द्वारा प्रदान की गई उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग का प्रमाण है। नतीजे आईआईटी मद्रास द्वारा जारी किए गए।
उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए संस्था में गोरखपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर शिवनाथ जी ने बताया कि
हमारे छात्र उत्कर्ष अग्रवाल जिन्होंने ए आई आर 319 हासिल किया सिटी टॉप। जो गोरखपुर सबसे उत्कृष्ट है।
उन्होंने बताया कि उत्कर्ष ने पहले ही प्रयास में सफलता पाई है आकाश के गोरखपुर सेंटर से वह 9वीं क्लास से ही तैयारी कर रहा है। इसके अलावा आयुष बरनवाल ने एआईआर 980 हासिल किया, सिद्धिमा ने ए आई आर 4,232 हासिल किया, कुशाग्र मिश्रा ने ए आई आर 4591 हासिल किया, नितिन सिंह ने ए आई आर 4,621 हासिल किया, प्रखर पांडे ने ए आई आर 12,587 और मुदिता जालान ने ए आई आर 13,701 हासिल किया।
छात्रों ने जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए एईएसएल के कक्षा कार्यक्रम में दाखिला लिया, जिसे वैश्विक स्तर पर सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है।