ब्रेकिंग
स्वच्छता अभियान में आलमाइटी इंटर कालेज के छात्रों ने ली शपथनवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।नपं बृजमनगंज में गृह कर और जल कर का मुद्दा पहुंचा प्रमुख सचिव के कार्यालय।खेत मे पानी चलाने को लेकर हुई मारपीट में पुलिस नौ के विरुद्ध मुकदमा दर्जमारपीट के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसमीक्षा बैठक में जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी: कार्यों में सुधार नहीं होने पर होगी कठोर कार्रवाईस्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता।विधायक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहदुरी का औचक निरीक्षणविद्युत शिविर में दर्जनों मामलों का हुआ निस्तारण।सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमलापीजी कॉलेज की छात्रा नीतू व छात्र संदीप को मिलेगा गोल्ड मेडलस्वच्छ्ता ही सेवा है कार्यक्रम का अयोजन सम्पनथानाध्यक्ष ने प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को अपराधिक मामलों के निस्तारण की दी जानकारी।सिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजितनेपाल स्थित भैरहवा के एक होटल में महराजगंज की युवती से दुष्कर्म

आगराउत्तरप्रदेशकुशीनगरक्राइमगोरखपुरटेक्नोलॉजीपीलीभीतप्रयागराजमहाराजगंजमिर्ज़ापुरराजनीतिलखनऊवाराणसी

उत्कर्ष ने एआईआर 319 रैंक हासिल कर किया सिटी टॉप

सेंटर के 19 छात्रों को मिली सफलता

गोरखपुर। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड अपने 19 छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धि की घोषणा किया। जो प्रतिष्ठित जेईई एडवांस 2024 परीक्षा में शीर्ष स्कोरर बने। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और एईएसएल द्वारा प्रदान की गई उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग का प्रमाण है। नतीजे आईआईटी मद्रास द्वारा जारी किए गए।
उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए संस्था में गोरखपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर शिवनाथ जी ने बताया कि
हमारे छात्र उत्कर्ष अग्रवाल जिन्होंने ए आई आर 319 हासिल किया सिटी टॉप। जो गोरखपुर सबसे उत्कृष्ट है।

उन्होंने बताया कि उत्कर्ष ने पहले ही प्रयास में सफलता पाई है आकाश के गोरखपुर सेंटर से वह 9वीं क्लास से ही तैयारी कर रहा है। इसके अलावा आयुष बरनवाल ने एआईआर 980 हासिल किया, सिद्धिमा ने ए आई आर 4,232 हासिल किया, कुशाग्र मिश्रा ने ए आई आर 4591 हासिल किया, नितिन सिंह ने ए आई आर 4,621 हासिल किया, प्रखर पांडे ने ए आई आर 12,587 और मुदिता जालान ने ए आई आर 13,701 हासिल किया।
छात्रों ने जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए एईएसएल के कक्षा कार्यक्रम में दाखिला लिया, जिसे वैश्विक स्तर पर सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!