शौचालयों में हो रहा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग,
लक्ष्मीपुर महराजगंज लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला बरगदवा के अंतर्गत शासकीय स्कूल में कराए जा रहे शौचालय निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही शासन के निर्धारित मापदंडों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में शौचालय निर्माण केवल कागजी खानापूर्ति साबित हो रहे हैं। केन्द्र सरकार की योजना अनुसार स्कूल में माॅडल शौचालयो को निर्माण कराया जाना है। जो कि मजबूती के साथ एक आकर्षक भी हों। क्योंकि पूर्व में सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कराया गया था वह भ्रष्टाचार की भेट चढ गए। जिससे छात्रों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को स्वच्छ स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से स्कूलों में शौचालयों के निर्माण पर विशेष दिया जा रहा है। साथ ही शौचालयों के निर्माण की समय-सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। लेकिन इन शौचालयों में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही तराई भी नहीं की जा रही है। जिससे चंद दिनों में ही शौचालयों का सीमेंट गिर सकता है। लेकिन इस ओर जिले में बैठे अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। पूर्व में सर्वशिक्षाा अभियान के तहत ग्राम पंचायत भगवानपुर के बरगदवा, बनकटवा, अमहवाँ सहित अन्य स्कूलों में निर्माण कार्य घटिया किया किया गया है। पैसा बचाने के चक्कर में मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही दरवाजे भी पुराने लगाए जा रहे हैं। निर्धारित मात्रा में गड्ढे की गहराई भी नहीं की गई है। ऐसे हालात में कुछ ही समय बाद शौचालय धराशायी हो जाएगी।शौचालय निर्माण कर रहे मिस्त्री ने बताया कि गढ्ढे में पुराना ईट लगाया गया है। हमें नही पता कि कितना पैसा आया है। फिलहाल विभागीय अधिकारी पवन कुमार सिंह उक्त विद्यालय का पूरा रिकार्ड देख कर बताने की बात कर टाल मटोल करने में लगे हुए हैं।