मलंग शाह बाबा का उर्स आज

झुलनीपुर/ निचलौल जनपद के सीमावर्ती छेत्र मिश्रवलिया में- धूमधाम से मनाया जाएगा मलंग शाह बाबा का उर्स हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मलंग शाह बाबा का उर्स 14-11- 2022 दिन सोमवार को शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा ।सज्जादा नशीन असलम उर्फ पहाड़ी बाबा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मलंग शाह बाबा का उर्स सोमवार को मनाया जाएगा इस उर्स में भारत नेपाल तथा दूर-दराज से जायरीन भारी तादाद में उर्स में शामिल होंगे सुबह फज्र नमाज़े बाद कुरान खानी वादे जोहर चादर पोशी का कार्यक्रम संपन्न होगा वादे ऐसा नमाज बाद पासवाने हरम कान्फ्रेंस व जश्ने दस्तारे केरत का आयोजन संपन्न होगा। जलसे में पीरे तरीकत हजरत सूफी गुलाम गौस बाबू प्रयागराज मुकर्रर शकील साहब खड्डा बाजार कुशीनगर मौलाना खालिद रजा मदरसा निचलौल खोसुशी प्रवक्ता मौलाना शहंशाह मिस्वाही कोलकाता नात शरीफ पढ़ने वाले आजम गोरखपुरी शमशाद नेपाली तशरीफ ला रहे हैं। इंतजामात मौलाना शमीम, हारून मिस्बाही, मौलाना नूर मोहम्मद, मौलाना इम्तियाज सिद्दीकी, मौलाना राशिद अली, प्रबंधक अब्दुल जब्बार, मोहम्मद रजा ठेकेदार, सद्दाम हुसैन तथा मदरसा रिजवीया अनवारूल उलूम निस्वा के प्रिंसिपल परवेज आलम अजीजी ने कहा कि इस मौके पर मदरसे के तेरह बच्चियों को रदाये केरत से नवाजा जाएगा। जलसे को सफल बनाने के लिए कमेटी तथा गांव के लोगों का सहयोग मिल रहा है। जलसे में भारी भीड़ आने की उम्मीद जताई।