भारी बारिश व कोरोना के तिसरी लहर की वजह से नहीं मना उर्स का त्यौहार

स्थानीय ग्राम सभा परसौनी में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष कोरोना व भारी बारिश के चलते धुम धाम से उर्स मेला नहीं लग पाया।
हर वर्ष की भाँति ग्राम सभा परसौनी के गांव के उत्तर दिशा में मदरसे पर स्थित फखरूल औलिया बाबा का मजार है। हर सलाना उर्स मेले का आयोजन होता है। लोग यहाँ दूर -दराज के लोग बाबा के पास चद्दर व अमन शांति की दुआ माँगने आतें हैं। और अपने परिवार व रिश्तेदार द्वार को लेकर भी आते हैं।
ऐसा मान्यता है कि कोई भी व्यक्ति सच्चे दिल से बाबा से कुछ माँगे उसकी मुराद पूरी हो जाती है।
लेकिन इस साल कोरोना के तिसरी लहर की आंशका से खानकाह के गद्दीशीन सैयद हाफीजुद्वीन ने लोगों से अपील की है। लोग बारी-बारी आकर बाबा के मजार पर चद्दर चढायें व अपने पीर के साहबजादे से मुलाकात करें। साथ में जो लोग अपनी मुराद माँगे थे। घर पर जाकर फातेहा जरूर कर लेंगे।
वहीं ग्राम सभा के प्रधान अनिल जोशी ने लोगों से अपील की है कि लोग कोरोना के तिसरी लहर अभी गई नहीं है। जो लोग दूर-दराज से आयें हैं। बाबा का दर्शन करके व बारी बारी से चद्दर चढाकर व दुआ मांगकर घर चलें
जायें। व भीड़ जमा न हो सके।
वहीं बाबा के कार्य कर्ता ग्राम सभा परसौनी के निवासी डा. मोज्जफर हुसैन ने बताया कि हम सभी भाई लोग आपस में मिलकर मदरसे व मजार कि देखभाल करते हैं व उनके बताये हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।
वह भी लोगों से अपील करते हुए कहें कि लोग बाबा के मजार पर जाने से पहले घर से मास्क लगाकर ही निकले। व अमन चैन की दुआ मांगें।
इस मौके पर गांव के सम्मानित नागरिक तैयब अली, वारिस अली, मो.इजहार, मो. जैश, जियाउलहक, सरफुद्दीन अली, बरक्लाह अली अख्तर हुसैन।आदि लोग मौजूद रहे।
महिम्न त्रिपाठी की रिपोर्ट