घटतौली को लेकर राज्य खाद्यान्न निगम बंगढिया गोदाम पर हंगामा। प्रत्येक ट्रकों पर दो से तीन कुंतल घटतौली का को लेकर ठीकेदारों ने लगाया आरोप।
महराजगंज/बृजमनगंज क्षेत्र के बनगढ़िया स्थित उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के राज्य भंडार गृह में सोमवार को ठीकेदारों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।और सभी ठीकेदारों द्वारा और ट्रक ड्राइवरो द्वारा अपनी अपनी गाड़ियों को गोदाम से बाहर निकाल कर तौल को रुकवा दिया। सभी का आरोप है कि महीनों से हम सबको तौल में कुछ संदेह रहता था,जिसकी शिकायत करने के बावजूद भी हमेशा अनसुना कर दिया जाता था। ठीकेदारों में विनय अग्रहरि, प्रेम, अशोक तिवारी, बिहारीलाल, चंदन अग्रवाल आदि ने बताया कि आज हम सभी राशन का उठान करने गोदाम पहुंच कर जब हमने सामने तौल कराया तो दो कुंटल से ज्यादा खाद्यान्न कम पाया गया।जिसे देखकर हम सभी लोग भौंचक्का हो गए। मामले को लेकर तौल करवाने वाले जिम्मेदार के पास गये तो वह मौका देखकर वहां से भाग गया निकला। इसके बाद सभी ठीकेदारों व ट्रक के ड्राइवरों द्वारा वहां हंगामा किया गया। सूचना पाकर हमराहियों संग मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज श्याम सुंदर तिवारी के काफी सूझ बूझ के बाद किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराकर उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया गया। तब कही जाकर मामला शांत हुआ। इस मामले में एफसीआई प्रबंधक अमर शंकर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है कांटा का जांच कराकर तौल कराया जायेग। अब सवाल उठता है कि ठीकेदारों के बार बार शिकायत करने के बावजूद भी आखिर उनकी क्यों नही सुनी गई। कही ऐसा तो दाल में कुछ कला है फिलहाल यह जांच का विषय है।