यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन व गोरखपुर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने खुद पकड़ा 15 ओवरलोड गाड़ियां
परिवहन विभाग व खनन विभाग को कार्रवाई के लिए सौंपा
गोरखपुर । यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन व गोरखपुर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण विभिन्न स्थानों पर ओवरलोड ट्रकों को रोकने का अभियान चलाया जिसमें लगभग 15 ट्रक ओवरलोड मिली जिसके खिलाफ परिवहन विभाग एवं खनन विभाग ने कार्रवाई की ।
यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन एवं गोरखपुर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मैं आज रात्रि 12:00 से ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाकर उनको रोकने के अलावा ट्रक ड्राइवरों को ओवरलोड ना लादने को लेकर समझाया बुझाया गया इस अभियान के दौरान लगभग 15 ट्रक ओवरलोड पाया गया जिनके खिलाफ परिवहन और खनिज विभाग में दंडात्मक कार्रवाई की आज सुबह से ही संगठन की टीमें खजांची बाजार, भटहट बाजार, रामनगर करजहां ,बाघा गाडा और बड़हलगंज रोड पर लगातार संगठन की टीमो ने अभियान चलाया जिसमें काफी जगहों पर शुद्ध रूप से अंडरलोड पाई गई लगभग 15 ट्रकें ओवरलोड मिली जिसे परिवहन विभाग के अधिकारी और खनिज विभाग के अधिकारी दंडात्मक कार्रवाई की आज कार्यवाही के लिए खनिज और परिवहन विभाग संगठन की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया क्योंकि इस अभियान में विभाग के सभी अधिकारियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ और इसी तरह से लगातार ओवरलोड के खिलाफ संगठन कार्यवाही कराता रहेगा जिसे गोरखपुर जिले में किसी प्रकार की ओवरलोड ट्रक के ना संचालित हो पाए क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि प्रदेश में किसी प्रकार का ओवरलोड ट्रकें संचालित ना हो ओवरलोड चलने से माननीय मुख्यमंत्री जी के साख को भी बट्टा लग रहा है । आज के इस अभियान में यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री आरपी सिंह दिलीप पाल विनोद सिंह अजय शर्मा अशोक यादव राहुल चौधरी कुलदीप नारायण सिंह अखिलेश सिंह शैलेंद्र मणि त्रिपाठी रमेश सिंह बृजेश पीके जयसवाल संजय सिंह आज सैकड़ों मोटर मालिक अभियान में लगे रहे।