पीआईसी परतावल एवं दुर्गावती भैंसा में यू0पी पी0सी0एस परीक्षा का हुआ आयोजन,

पहली बार जिले में आयोजित परीक्षा में ज्यादातर परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
परतावल
महराजगंज जिले के अंतर्गत पंचायत इंटर कॉलेज परतावल एवं दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज भैंसा भिटौली मे रविवार सुबह 9:30 बजे से यूपी पीसीएस परीक्षा जिले में पहली बार शुरू हुआ जो दोपहर 11:30 बजे तक चला।
दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य करुणामणि पटेल एवं पंचायत इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह जो केंद्र व्यवस्थापक थे उन्होंने बताया कि पंचायत इंटर कॉलेज में पहली बार इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन हो रहा है यह परीक्षा दो पारियों में होना है। पहली पाली 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होना है । पीआईसी के विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उनके सेंटर पर कुल 384 परीक्षार्थी पंजीकृत है उसमें 89 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 295 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इस परीक्षा में महिला और पुरुष दोनों थे इस परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अजीत कुमार श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता ,दीपंकर पांडे, स्टैटिक मजिस्ट्रेट जिला पूर्ति अधिकारी ए0पी सिंह उपस्थित रहे । साथ ही साथ बेसिक शिक्षा परिषद के भी अध्यापकों ने अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई प्रशासन भी मुस्तैद रही।वही दूसरी तरफ दुर्गावती देवी के करुणामणि पटेल ने बताया कि उनके सेंटर पर पहली पाली में 238 अनुपस्थिति और 242 उपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में 239 अनुपस्थित और 241 उपस्थित रहे । जिले में इस तरह की परीक्षा का पहली बार आयोजन हुआ था इसके पहले यह परीक्षा मंडल स्तर पर होती थी। परीक्षा सेंटर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे है जिले के आला अधिकारी भी दिन भर निर्धारित सेंटर पर दौरा करते रहे।