इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू क्योकाई में यूपी को मिला दूसरा स्थान

गौरव सिंह,गोला गोरखपुर। सातवीं अखिल भारतीय बुशिकान कराटे चैंपियनशिप 17 व 18 दिसंबर को झारखंड के धनबाद में आयोजित हुआ।जिसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।बताते चलें कि राज्य स्तरीय शोटोकान कराटे प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के इन्टरनेशनल शोटोकान कराटे डू क्योकाई के महासचिव तथा राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षक व राष्ट्रीय जज एवं रेफरी सिहान दीपक शाही की देख रेख में हुई। इस सातवीं ऑल इंडिया बुशीकान कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश गोरखपुर की टीम का दूसरा स्थान रहा। गोरखपुर के इंटरनेशनल शोतोकान कराटे डू क्योकाई कराटे के खिलाड़ियों ने जूनियर कैटेगरी अंडर 10 वर्ष में उदित विश्वकर्मा ने एक सिल्वर मेडल व एक ब्रोंज मेडल पर कब्जा किया।इसी के साथ साथ सब जूनियर कैटेगरी अंडर 15 वर्ष में *शिवांश सिंह पुत्र राजेश सिंह* पता- बांसगांव दनखर वार्ड स०6ने 2 सिल्वर मेडल *आदित्य सिंह* एक ब्रोंज मेडल *आयुष कुमार सिंह* एक ब्रोंज मेडल *याशिका सिंह* एक गोल्ड मेडल व एक ब्रांच मेडल *आदित्य मौर्या* दो ब्रॉन्ज मेडल *मंगेश कुमार* ने एक गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।