उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू,
महराजगंज आज से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएँ । नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर , कुल 110 परीक्षा केंद्रों पर 67970 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा। पूरे जिले को 5 जोन व 16 सेक्टरों में विभाजित करके निगरानी के लिए 110 स्टेटिक मजिस्ट्रेट किए गए है तैनात। हाई स्कूल में 38799 और इंटरमीडिएट में 29171 परीक्षार्थी होंगे शामिल। सभी छात्र – छात्राओं व अध्यापक कैमरें में रहेंगे कैद । प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी और वाइस रिकॉर्डर से की जाएगी निगरानी।
परीक्षा के दौरान शिक्षकों को दिया जाएगा डिजिटल आई कार्ड। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षाए 12 अप्रैल तक व इंटर की परीक्षा 20 अप्रैल को होगी खत्म ।