ट्रैफिक पुलिस की मनमानी बेवजह काट रहे चालान,
महराजगंज ट्रैफिक पुलिस से त्रस्त है नगरवासी
महराजगंज। महराजगंज ट्रैफिक पुलिस आजकल चेकिंग के नाम पर सिर्फ अपना खानापूर्ति कर रही है रात को 8:00 बजे गाड़ियों का चालान करना और दिन में सोना यही है।अगर देखा जाए तो महाराजगंज जनपद में मुख्यालय से लेकर निचलौल मार्ग पर और गोरखपुर मार्ग पर गाड़ियों का एक जमावड़ा लगा हुआ रहता है तथा उस पर यातायात पुलिस सोई हुई नजर आती है क्योंकि उनका चालान नहीं काटा जाता और खानापूर्ति करने के लिए रात के समय में पुलिस निकलती है और खड़ी गाड़ियों का चालान काटना सुरु करती है जानकारों की माने तो महाराजगंज नगर का पुलिस चौकी मेन अड्डा बना हुआ है जहां पार्किंग नॉट अलाउड है फिर भी यातायात पुलिस अपनी जेब भरने के दम पर ना तो टैम्पों वालों को ना तो अन्य प्राइवेट गाड़ियों को चालान काटते हैं और ना ही तो उनकी नजर पड़ती है अब सवाल यह उठता है। कि रात में 8:00 बजे खानापूर्ति करने के लिए यातायात पुलिस आम नागरिकों का शोषण कर रही है। इस बात की जानकारी लेनी चाही तो यातायात पुलिस अधिकारी का उनका सीयूजी नंबर आउट ऑफ नेटवर्क बता रहा था क्या यही काम है महराजगंज ट्रैफिक पुलिस का महाराजगंज जनपद में सूत्रों की माने तो हर रोज हर चौराहा ट्रैफिक जाम लगा रहता है वहां से कोई चालान नहीं काटा जाता किसी वाहन स्वामी को कोई चेतावनी तक नहीं दी जाती है और नाही कोई चालान कटा जाता है बस शाम के समय में ट्राफिक पुलिस निकलती है अपना खाना पूर्ति करने के लिए जिस किसी की गाड़ी मिलती है उसका चालान कर दिया देती है ये है महराजगंज की ट्रैफिक पुलिस अगर किसी को कुछ सामान लेना है या खरीदना है तो जाहिर सी बात है अपनी गाड़ी को रोड के साइड में ही खड़ा करेगा, यातायात पुलिस अपनी ड्यूटी की खानापूर्ति करने के लिए आम नागरिकों के गाड़ियों का कर रही है चालान, अगर यातायत पुलिस अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से निभाए तो, हर रोज कई गाड़ियों का चालान कट सकता है, जिससे महराजगंज में जाम से भी छुटकारा मिल सकता है !