यूनाइटेड क्लब सिवान ने NE रेलवे क्लब गोरखपुर को 3-1 से हराया
कोठीभार/सिसवा बाज़ार
स्थनीय महात्मा गांधी इंटर कालेज के खेल मैदान पर अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन यूनाइटेड क्लब सिवान ने एनई रेलवे क्लब गोरखपुर को 3-1 से पराजित कर मैच के अगले दौर में जगह बनाया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मैच यूनाइटेड क्लब सिवान व एनई रेलवे क्लब गोरखपुर के बीच खेला गया।खेल के दसवें मिनट में ही सिवान के तरफ से खेल रहे नाइजीरियाई खिलाड़ी जर्सी नम्बर 7 बटोरेगा पहला गोल कर टीम को बढ़त दिला दी।विपक्षी टीम ने भी प्रहार शुरू किया परन्तु सफलता नही मिल सकी और पुनः बटोरेगा ने एक गोल औऱ दाग कर सिवान को 2-0 की बढ़त दिलाई दोनों टीमों ने गोल के लिये जम कर प्रयास किया व गोरखपुर के जर्सी नम्बर 19 मेहरुद्दीन ने मध्यांतर के 12 मिनट में शानदार गोल कर दिया।परन्तु दो मिनट बाद ही सिवान के जर्सी नम्बर 12 कौशल ने एक गोल कर अपने टीम को 3-1 की बढ़त पर ला दिया।खेल के आखरी मिनट तक गोरखपुर के खिलाड़ी गोल के लिये जद्दोजहद करते रहे परन्तु उन्हें हार का सामना करना पड़ा।दूसरे दिन के खेल के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक सबया के शाखा प्रबंधक शैलेश सिंह रहे।इस दौरान प्रवीण सिंह,विजय पाठक,शिब्बू बनारसी ,हासिम अंसारी,तौकीर आलम,शिब्बू मल्ल,नसीम,नौशाद,महमूद आलम, सन्नी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।