केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 49 परियोजनाओं जिसकी लागत 99 करोड़36 लाख17 हज़ार तथा क्षेत्र पंचायत के 11 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
महराजगंज 7 जनवरी।चौक बाज़ार के एक अतिथि भवन में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण और शिलान्यास व सदर विधान सभा क्षेत्र के चौक मण्डल व महाराजगंज देहात मण्डल के भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 49 परियोजनाओं जिसकी लागत 99 करोड़36 लाख17 हज़ार तथा क्षेत्र पंचायत के 11 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।इसके पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 4 जनवरी को वर्चुअली 22 परियोजनाओं जिसकी लागत 29 करोड़ 22 लाख 43 हज़ार का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने योगी सरकार के कामकाज को पूर्ववर्ती सरकारों से बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में सिर्फ बातें होती थी। लेकिन अब काम हो रहा है। पहले कार्यों का शिलान्यास तो होता था, लेकिन उसे पूरा होने में दशकों लग जाते थे। अब योगी सरकार शिलान्यास भी कर रही है और समयबद्ध ढंग से काम पूरा कराकर खुद लोकार्पण भी कर रही है।मंच से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जितने दलों से गठबंधन कर ले, लेकिन उसका ख्याब कतई पूरा होने वाला नहीं है। सपा यूपी में चालीस बरस तक सरकार में आने वाली नहीं है।बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास किया है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है।उन्होंने सवाल किया कि क्या मां लक्ष्मी कभी साइकिल, हाथी और पंजे पर आती हैं, वो हमेशा कमल के फूल पर विराजमान होकर आती हैं।उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगिनीत सरकार की तारीफ करते हुए कहाकि आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश किसी भी मामले में कमजोर नहीं है बल्कि देश का अग्रणी राज्य है। विकास की इसी सोच को तेजी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।उन्होंने आगे कहाकि ने कहा कि उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में अग्रणी है। आज हम देश की 44 योजनाओं में नंबर वन हैं। चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, स्वामित्व योजना हो या फिर स्टार्टअप आदि, सभी मे हम पहले स्थान पर हैं। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं सात वर्ष पहले ही उत्तर प्रदेश में लागू हो जानी चाहिए थीं लेकिन पिछली सरकार ने जनहित पर ध्यान ही नहीं दिया। साढ़े चार साल पहले जनता जनार्दन ने पीएम मोदी पर विश्वास करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई तो देखते ही देखते सभी योजनाओं को लागू किया गया। इससे हर गरीब के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। विकास योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर किसी को मिल रहा है।पिछले सौ साल में दुनिया पर आई सबसे भयंकर विपदा कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान सरकार ने 80 करोड़ भारतीयों को मुफ्त राशन मुहैया कराया। देश में 50 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। कोरोना काल में देश में गरीबों को मुफ्त राशन और शहरों से गांवों में वापस आए लोगों के लिए रोजगार योजनाओं का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा भारत ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने की अपनी रणनीति में गरीबों को पहली प्राथमिकता दी।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो या प्रधानमंत्री रोजगार योजना, हमने पहले दिन से ही गरीबों के भोजन और रोजगार के बारे में सोचा। उन्होंने जनपद में विकास कार्यो को बताते हुए कहाकि जिला मुख्यालय पर पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना, मुख्य डाकघर भवन की स्थापना, जनपद में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण, सौभाग्य योजना के माध्यम से हर घर को निशुल्क विद्युत कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के माध्यम से माताओ बहनो को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन , प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से गरीबो को छत ,महिलाओ के सम्मान को बचाने के लिए हर घर में शौचालय का निर्माण, किसानों को सम्मान से जीने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6000 की धनराशि सीधे किसान के खाते में।अब किसान किसी साहूकार या बड़े सेठ के आगे हाथ फैलाने को मजबूर नही है।भारतीय जनता पार्टी की देश और प्रदेश में जब से सरकार बनी है तबसे चहुमुखी विकास हो रहा है।केंद्र की मोदी सरकार का विजन है आत्मनिर्भर नये भारत का निर्माण।एक ऐसा भारत जो अपने दम पर खड़ा हो। उन्होंने कहा कि आज मोदी और योगी के नेतृत्व में सरकार की हर योजनाएं जमीन तक पहुच रही है।भाजपा की सरकार हर चेहरे पर मुस्कान और हर घर मे खुशहाली लाने का काम कर रही है।इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहाकि आज मायूसी भरे माहौल से देश को निकाल कर आम जन के चेहरे पर मुस्कान देने का कार्य मोदी सरकार ने किया। आज केंद्र की मोदी सरकार गाव गरीब किसान के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहाकि आज़ादी के बाद से मोदी जी के नेतृत्व वाली पहली सरकार है जिसने पूरे देश मे गुणवत्ता पूर्ण ,बेहतर सड़को के निर्माण में इतिहास बनाया है। पहले एक दिन में तीन से चार किमी सड़क ही बनती थी आज आरती दिन 18 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है। वही जनपद में भी सड़को का जाल बिछाने का कार्य मोदी सरकार में ही संभव हो सका है। उन्होंने कहाकि गरीबो का जीवन स्तर उठाने के लिए जनधन खाता, मुफ्त प्रधानमंत्री आवास,निशुल्क रसोई गैस, निशुल्क विद्युत कनेक्शन,निशुल्क शौचालय देकर गरीबो को अपने पैर पर खड़ा करने का कार्य किया। विधायक ने कहाकि गरीब उस समय और गरीब हो जाता था जिसके घर मे कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी का शिकार हो जाता था,घर बेचता,जेवर गिरवी रखता,खेत बेचता या रेहन रखकर इलाज कराता था मोदी जी ने इस पीड़ा को समझा और विश्व की सबसे बड़ी योजना आयुषमान भारत योजना शुरू किया जिसमें 5 लाख तक का इलाज किसी भी बड़े से बड़े अस्पताल में करा सकते है गरीब ।किसानों को प्रति वर्ष 6000 देने की योजना शुरू की। प्रदेश की योगी सरकार व केंद्र की मोदी सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ाने पर विशेष बल दिया है। कल ही गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए छात्रवृत्ति भी वितरित किया गया।विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहाकि प्रदेश विकास की राह पर तेज गति दौड़ रहा है,तो टू लेंन फोर लेन की सड़कों का जाल बिछ रहा है। उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी विकास का पर्याय बन चुकी है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव द्विवेदी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री कुर्सेद अंसारी, अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष राही मासूम रज़ा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष भीम प्रसाद, जिला प्रवासी संजय पांडे, विधान सभा प्रवासी केशव शांडिल्य, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ तिवारी, त्रिभुवन वर्मा, मण्डल अध्यक्ष अशोक पटेल, अरविंद मौर्य, अशोक विश्वकर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष यंत्री मधेशिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने किया जबकि संचालन पूर्व जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल ने किया। इसके पूर्व ज्यो केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जी का आगमन हुआ तो लोगो ने फूलो की वर्षा कर अभिनंदन किया अपने नेता का।इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय मंत्री ने सदस्यता ग्रहण करने वालो को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राधेश्याम कन्नौजीया, वीरेंद्र राव, राकेश गौड़, उमा प्रसाद, सच्चिदानंद मौर्य, राधारमण शुक्ला, प्रदुमन पटेल, राज कुमार जायसवाल,विनोद जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष तारा देवी पाल, अजय पटेल, कृष्ण चंद्र पटेल, घनश्याम वर्मा, दयाशंकर गुप्ता, ओम प्रकाश जायसवाल, छोटे लाल पटेल,संतोष विश्वकर्मा वीरेंद्र लोहिया, नीरज जायसवाल, भाजयुमो जिला महामंत्री गोविंद जायसवाल, परशुराम जायसवाल, गिरीश चन्द्र पटेल, मोलई प्रसाद, रत्न सिंह, सुरेश वर्मा, बदल कन्नौजीया, मनोज दुबे, कपिल देव दुबे, राजू विश्वकर्मा, नरेंद्र पटेल के अलावा हज़ारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, बूथ प्रमुख, तथा महिला मोर्चा की कार्यकत्री उपस्थित रही।