केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मिलकर जन समस्याओं को सुना

नौतनवा महराजगंज: सोमवार सांय काल नगर स्थित डाक बंगला ( पी डब्ल्यू डी ) गेस्ट हाउस पर केंद्रीय वित्त मंत्री महाराजगंज जनपद के पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं से मिलकर जन समस्याओं को सुना। मंत्री के समक्ष विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। साथ ही अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर लिखित पत्र भी दिया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का आगमन पर कार्यकर्ता में उत्साह दिखा। सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को लेकर किसानों की समस्याएं एवं मुआवजा को लेकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ऋषि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, समीर त्रिपाठी, कृष्ण गोपाल, पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, सतीष त्रिपाठी, बबलू सिंह, प्रदीप सिंह, जगदीश गुप्त, राधेशयाम सिंह, अजय अग्रहरि, ओमप्रकाश जायसवाल, शिवा जी पटवा, बृजेंद्र श्रीवास्तव,उमेश मद्धेशिया, अरविंद त्रिपाठी, राजाराम जायसवाल, हरीशंकर जायसवाल, रमाशंकर जायसलाल सुनील श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, राहुल गौड़, राजा सिंह,गोपाल सोनकर, चेतन चौहान, विशाल वर्मा आदि मौजूद रहे।