उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
गांवो में अधूरा सार्वजनिक शौचालय, नही कसे जा रहे जिम्मेदारों के पेंच,

:- पैसा खर्च हुआ पूरा काम रह गया आधा अधूरा
लक्ष्मीपुर महाराजगंज
लक्ष्मीपुर विकास खंड के दर्जनों ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक शौचालय में तमाम खामियां देख भौंहे तानी रह जायेगी। फर्जी आंकड़ेबाजी कर ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव अपना उल्लू सीधा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े। गांव में शौचालय निर्माण से संबंधित दिया गया फर्जी रिपोर्ट। रिकॉर्ड में अपेक्षित सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा दिखाया गया। लेकिन हकीकत इससे विपरीत है स्वच्छता अभियान के नाम पर गांव साफ रखने की जगह योजना का धन ही साफ हो गया। घोटालेबाज सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराए बिना ही योजना अंतर्गत स्वीकृत धन हजम कर गए।इस संबंध में प्रभारी एडीओ पंचायत प्रमोद यादव का कहना है कि मामला पुराना है हम इसमें कुछ नही कर सकते हैं।