सरचार्ज माफी योजना के तहद उपभोक्ताओं ने जमा किये अड़तीस लाख।
आनंदनगर डिवीजन बड़े विद्युत बकयदारो की संख्या बीस हजार पांच सौ नवासी है: एक्सीईएन
बृजमनगंज महराजगंज सौ प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना के तहद उपभोक्ताओं ने मंगलवार तक विद्युत बकायदारों ने रुपये अड़तीस लाख से अधिक धनराशि जमा किया। अधिषासी अभियंता विद्युत खंड द्वितीय आनंदनगर आर के गौतम ने बताया कि आनंदनगर डिवीजन में कुल बकयदारो की संख्या 20589 है। जिसमे दस हजार से 01 लाख तक के विद्युत बकायदारों की संख्या 19 हजार है, एक लाख से 05 लाख तक बाकायदारों की संख्या 1571 है, पांच लाख से 10 लाख तक के बकायदारों की संख्या 13 है, और 10 लाख से पच्चास लाख तक के विद्युत बकायदारों की संख्या 05 है। इसके साथ उन्होंने बताया कि सौ प्रतिशत सरचार्ज माफी एक मुश्त समाधान योजना के तहद 700 से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा संपूर्ण भुगतान रुपये अड़तीस लाख से अधिक धनराशि जमा किया गया है।और 35 उपभोक्ताओं ने किश्तों में भुगतान किया है। इस योजना की अवधि 30 जून तक है।