महराजगंज पहल के अंतर्गत शिवपुर में लगे चौपाल में सैकड़ों मामलों का हुआ निस्तारण।
बृजमनगंज महराजगंज महराजगंज पहल के अन्तर्गत विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत शिवपुर सचिवालय पर लगे चौपाल में विकास कार्यों एवं पेंशन राजस्व, खाद्य एवं रसद, स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर निस्तारण हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे शिविर के पहले दिन कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज के कर्मचारियों के द्वारा काउण्टर लगाकर सैकड़ों समस्याओं का समाधान किया गया। एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया कि चौपाल में राजस्व विभाग से 03 मामले गेंहू सत्यापन के आये जिसका निस्तारण किया गया।कृषि विभाग के 21 मामले आये थे ,जिसमें 15 मामले ई.के.वाइ.सी और 5 नवीन रजिस्ट्रेशन व एक आधार संसोधन का जिसमे एक का समाधान किया गया। तथा पॉर्टल न चलने से 15 लोगो को सी.एस.सी भेजा गया।स्वास्थ विभाग से 74 मामले आये थे जिसमें 34 गोल्डन कार्ड से सम्बंधित थे जिसका निस्तारण किया गया तथा 40 नवीन आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।खाद्य रशद विभाग काउंटर पर 26 मामले आये जिसमे 23 राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने हेतु आये जिसका का निस्तारण किया गया। तथा 3 नए राशन कार्ड बनाने के लिए।
पंचायती राज एंव ग्राम्यविकास विभाग का काउंटर ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश कुमार के संयोजन में आयोजित किया गया सहयोगी के रूप में ग्राम पंचायत अधिकारी शिवसागर पाण्डेय, ग्राम पंचायत अधिकरी संतोष कुमार, रोजगार सेवक अजय पटेल, ग्र पंचायत सहायक शैलेन्द्र, व सफाई कर्मी उपस्थित रहे इस काउंटर पर 41 मामले आये थे जिसमें 15 मामले परिवार रजिस्टर नकल से सम्बंधित थे जिसका का निस्तारण किया गया। 16 आवेदन शौचालय हेतु व 10 आवेदन प्रधनमंत्री आवास के प्राप्त हुए है।
,शिविर का संचालन नोडल अधिकारी विरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी, महराजगंज ने किया। शिविर में सहायक विकास अधिकारी गुलाब पाठक पहुंच कर हाल जाना।
इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश कुमार, ग्राम प्रधान पाले प्रसाद सहानी, कम्प्यूटर ऑपरेटर परवीन कुमार विश्वकर्मा पी के, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रमोद प्रजापति, समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी , के अलावा ग्राम वासी मौजूद रहे ।