अमित गुरु के नेतृत्व में पनियरा में कांग्रेसियों ने निकाली भाजपा हटाओ,महंगाई भगाओ पदयात्रा,

भाजपा हटाओ,महंगाई भगाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा कार्यक्रम के तहत पनियरा विधानसभा के पनियरा कस्बे में सम्भावित कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता अमित गुरु के नेतृत्व में पदयात्रा व श्रधांजलि सभा का आयोजन हुआ।
राष्ट्रगान के उपरांत पदयात्रा स्थानीय कस्बे से शुरु होते हुए ब्लाक परिसर पहुंचा। वहां शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन करते हुए किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को भी श्रधांजलि दी गई।
कार्यक्रम समापन पर बोलते हुए पूर्व प्रवक्ता अमित गुरु ने कहा कि महंगाई से त्रस्त देशवासियों की बीजेपी सरकार में तनिक भी परवाह नही रहा। प्रदेश सरकार की नीतियां भी जनविरोधी ही साबित हो रही हैं। भय ,भूख,भ्रष्टाचार,महंगाई और महिलाओं के उत्पीड़न से देश सकते में है। सैकड़ों किसानों को आंदोलन में अपनी बलि देनी पड़ी। आखिरकार सरकार ने कृषि बिल वापस तो लिया पर अपनी जिद में उसने लोगों की जान ले ली। कोरोना हो या किसान आंदोलन या फिर सीएए/एनआरसी सभी मुद्दों पर मोदी और योगी ने अपरिपक्वता और तानशाही की ही नजीर पेश की। अब इस सरकार को जाना चाहिए।
भाजपा भगाओ,महंगाई हटाओ यात्रा से बीजेपी डरी हुई है।
कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष नूर आलम ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। यात्रा में नगर अध्यक्ष महराजगंज अकील अहमद,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, महराजगंज ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह सैंथवार,नरेंद्र यादव,केदारनाथ मिश्रा,मुकेश भारद्वाज,देवेन्द्र भारद्वाज,रामनरेश तिवारी,अखिलेश पांडेय,मोनू पांडेय,बेचू साहनी,नंदकिशोर विश्वकर्मा,मनोज कुमार प्रजापति,दीपक रौनियार,श्याम शुक्ला,अशोक गुप्त ,अवधेश मिश्रा,परमहंस तिवारी,जयप्रकाश साहनी,जनार्दन प्रसाद,चंदन पाठक,अच्छे लाल,तीरथ सिंह,शरीफ खान,सुरेश भारती, भोलू बर्मा,सदानंद राजभर,अनवर अली आदि उपस्थित रहे!