नगर सफाई महाअभियान के तहत आनंदनगर और बृजमनगंज में दूसरे दिन भी की गई सफाई।
बृजमनगंज महराजगंज

नगर विकास मंत्रालय के निर्देश पर दूसरे दिन भी आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर व नगर पंचायत बृजमनगंज में शनिवार को नगर सफाई महाअभियान चलाया गया।इसके अंतर्गत नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में कूड़े करकट व नालियों की सफाई कराई गई। अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने बताया कि सफाई महाअभियान 14 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलाया जाएगा। जिसमें नगर अध्यक्ष और समस्त सभासद गणों के देख रेख में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ईओ ने आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर में आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे घरों से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर न फेंक कर निर्धारित स्थान या कूड़ेदान में ही डाले या फिर नगर पंचायत की गाड़ियों में ही कूड़े को डालें। उन्होंने नगर पंचायत कर प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास के क्षेत्र को साफ व स्वच्छ रखने के नेक कार्य के लिए आगे आने की अपील की।