मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत ग्रा.पं महुलानी का तीसरे स्थान में हुआ चयन,
महराजगंज कार्यालय प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत महराजगंज जिले के पांच ग्राम पंचायतों के चयन हुआ है। जिसमे बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत महुलानी को तीसरा स्थान मिला है। ग्राम पंचायत अधिकारी डा. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि गांवों के विकास कार्यों की गुणवत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का संचालन किया जाता है। हलांकि की ग्रामीणों ने महुलानी को जिले में तीसरा स्थान मिलने पर, खंड विकास अधिकारी बृजमनगंज, एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान बबिता शर्मा एंव प्रतिनिधि महेश शर्मा को बधाइयां दी है, बधाइयाँ देने वालों में मुख्य रूप से सहाबुद्दीन, जमालुद्दीन, विरई, मुबारक अली, अजय शर्मा, बसन्त शर्मा, विनोद यादव,फूलचंद यादव, अजय चौहान, कल्लू चौधरी, जितेंद्र चौधरी, जावेद खान, रामफेर, पिंटू, सिंटू, अर्जुन, जितेंद्र विश्वकर्मा, राजदेव चौधरी, हैदर अली दुर्गा प्रसाद समेत तमाम लोगों ने बधाइयाँ दी है।