आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहद फरेंदा विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी समस्या।
बृजमनगंज/महराजगंज कांग्रेस पार्टी के विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी इन दिनों गांवों में आपका विधायक आपके द्वार क्रायक्रम के तहद गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उसका समाधान करा रहे। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद कई समस्याओं को तो विधायक ने मौके पर ही फोन लगा अधिकारी से बात कर इसका समाधान करने का दिशा निर्देश दे रहे है। इसी क्रम में शनिवार के देर शाम बृजमनगंज ब्लाक ग्राम पंचायत नयनसर टोला भगपुरवा में विधायक वीरेंद्र चौधरी ने आयोजित चौपाल में पहुंचे जहां पर उपस्थित लोगों ने विधायक फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को बारी-बारी रखी। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के साथ उसके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों वार्ता कर मामले के निस्तारण की बात कही। इसके साथ विधायक ने चौपाल में ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए कहा कि जब से मैं विधायक हुआ हूँ तब से क्षेत्र की जनता के हित में कार्य करने का प्रयास कर रहा हूँ। चाहे गरीब लाचार की गंभीर बीमारियों का ईलाज हो, खराब सड़कें हो या फिर विजली के जर्जर तार व ट्रंसफॉर्मर या शिफ्टिंग का कार्य कराने आदि क्षेत्र की समस्याओं को निस्तारण कराने के लिए प्रयासरत हूं। कार्यक्रम में अफजल हुसैन मनोज चौधरी, इनामुल्लाह, समीउल्लाह, प्रधान, आमीन, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।