माध्यमिक विद्यालयों की अण्डर14 किक्रेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मैन ऑफ द मैच चुने गए प्रखर श्रीवास्तव
गोरखपुर।राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में रविवार को माध्यमिक विद्यालयों की अण्डर-14 किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज गोरखपुर के खेल मैदान पर सम्पन्न हुआ।प्रतियोगिता का उद्घाटन किरन कुमार ओरेतो प्रधानाचार्य राजकीय जुबिली इ0का0 ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उक्त प्रतियोगिता में गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर की टीमों ने प्रतिभाग किया।पहला मैच देवरिया एवं कुशीनगर के मध्य हुआ जिसमें देवरिया को हरा कर कुशीनगर फाइनल में प्रवेश की.फाइनल मैच गोरखपुर और कुशीनगर के मध्य हुआ जिसमें कुशीनगर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर ने दस ओवर में 113 रन 6 विकेट खोकर बनाए।गोरखपुर की तरफ से प्रखर श्रीवास्तव ने धुआँधार 21 गेंद में 47 रन बनाए जिसमें 3 चौकों 4 लम्बे-लम्बे छक्के शामिल किए. शुभम ने 14 रन, यश ने 10 रन बनाए।कुशीनगर की तरफ से अरशद ने 2 विकेट तथा मिराज और अंकित ने एक-एक विकेट लिए।जवाब में कुशीनगर 29 रन पर धाराशायी हो गई कुशीनगर की तरफ से सर्वाधिक अनुराग ने 8 रन बनाए।गोरखपुर की तरफ से अद्रविक श्रीवास्तव ने 2 ओवर में 2 रन दे कर तीन अहम विकेट झटके। सुशांत सिंह,शुभम और शशांक ने 2-2 विकेट झटके।इस मैच का मैन ऑफ द मैच प्रखर श्रीवास्तव को चुना गया।इस अवसर पर ओमप्रकाशधर द्विवेदी,विपिन बिहारी यादव, रामसरन यादव,किशोर कुमार जायसवाल,आलोक श्रीवास्तव, अभय प्रताप सिंह, शिवशंकर मल्ल, विवेकानन्द मिश्र,हरिकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।प्रतियोगिता डॉ० अरूणेन्द्र राय आयोजन सचिव क्रीडाध्यक्ष राजकीय जुबिली इ0का0, गोरखपुर की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।