गड्ढे में पलटी अनियंत्रित कार तीन घायल एक की हालत नाजुक मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर,
अवधेश जायसवाल Ndtv24
पुरंदरपुर महराजगंज पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर -समरधीरा मार्ग पर स्थित महुअवा बाबा के स्थान के पास बुधवार की सुबह सात बजे एक कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई और गड्ढे में जा पलटी ।कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया । एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
रानीपुर चौराहा निवासी राजेश्वर वर्मा के पुत्र अपने निजी कार से अपने साथ रानीपुर चौराहा निवासी गोलू यादव व मेराज्जुलहक के साथ किसी आवश्यक कार्य से समरधीरा चौराहे पर गए थे ।वापस आते समय अभी वह महुअवा बाबा स्थान के पास पहुंचे ही थे कि अचानक कार अनियंत्रित हो गई। जिससे कार एक पुलिया से टकरा कर पास के गड्ढे में जाकर पलटी। कार में सवार तीनों युवकों को चोटें भी आई ।राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को कार से बाहर निकाला गया ,जिसके बाद उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया गया । हरिओम वह गोलू का इलाज बनकटी में चल रहा है किंतु मेराज्जुलहक को हेड इंजरी हो गई है जिस कारण चिकित्सकों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए मेराज्जुल हक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया ।स्वजनों ने बताया कि मेराज्जुल हक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।