उमंग रंग तरंग ने स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पारिवारिक ग्रुप उमंग रंग तरंग भाग 4 का प्रोग्राम डायरेक्टर आदेश जायसवाल एवं शिवानी जायसवाल के नेतृत्व में प्रतिष्ठित होटल में कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में देशभक्ति गीत बैलून डांस पेपर डांस कैटवॉक बच्चों के डांस चुटकुले शायरी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में संजय सिंह श्रीमती सुप्रिया सिंह, अखिलेश ओझा, श्रीमती प्रतिभा ओझा,
रितेश जयसवाल, श्रीमती सुनीता जयसवाल, अजय मिश्रा, श्रीमती सांत्वना दुबे मिश्रा, मनजीत सिंह श्रीमती गुरमिंदर कौर, अरुण अग्रवाल रेखा अग्रवाल, नीरज अस्थान, श्रीमती निकिता अस्थाना, श्री उमेश भास्कर, डॉ. अनामिका भास्कर, मुकुल घोष, श्रीमती रूबी घोष, प्रदीप गुप्ता, श्रीमती मीना गुप्ता, डॉ. सोहनलाल गुप्ता, डॉ. प्रीति गुप्ता, सूरज भास्कर, श्रीमती उषा प्रकाश भास्कर, अमित कुमार, श्रीमती मंजू लता एवं बच्चों ने भाग लिया।