महराजगंज
आखिरकार फरार चल रहे राही मासूम राजा को नेपाल बॉर्डर सोनौली सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया
हत्या और रेप के आरोपी राही मासूम राजा काफी दिनों से फरार चल रहे थे जिनके चलते महराजगंज कोतवाली के रवि राय कोतवाल समेत 13 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिए गया था वहीं नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार कुमार सिंह समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है उसके बाद कोर्ट ने राही मासूम राजा के उपर गैर जमानती वारंट भी जारी किया है उसके बाद इनको पकड़ने के लिए कई टीमों ने काफी
इनके संभावित जगहों पर दबिश दिया गया था लेकिन कोई सफलता नहीं मिली उसके बाद देर शाय नेपाल से बॉर्डर पार करते समय राही मासूम राजा को गिरफ्तार कर लिया गया उसके बाद पूछताछ के लिए महराजगंज लाया गया है