दो पहिया वाहन चालकों को यातायात माह के तहद पुलिस ने हेलमेट पहनने हेतु किया गया प्रेरित।
यातायात माह के तहद
पांच चालकों को पुलिस ने पहनाया हेलमेट।
बृजमनगंज महराजगंज
हेलमेट पहनकर ही वाहन को चलाइये, साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले दूसरे लोगों को भी जागरूक करिये। यह बातें गुरूवार को बृजमनगंज थाना के कस्बा कोल्हुई तिराहा पर यातायात माह के तहद थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने कही। इसी क्रम में थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्त्व में पुलिस ने पांच दो पहिया वाहन चालकों हेलमेट पहनाया।इस साथ पुलिस ने मौजूद वाहन चालकों तथा स्थानीय लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसों को कम करने तथा लोगों में यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से पूरे नवंबर में यातायात माह चलाया जाता है। इस दौरान उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव, दिव्यप्रकाश मौर्य, अशवनी सिंह मौर्य, के अलावा तमाम पुलिस कर्मी अभियान में शामिल रहे।

