
मथुरा। उत्तर प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में शराब की आपूर्ति करने के लिए शराब तस्करों का नेटवर्क सक्रिय हो गया है आबकारी टीम और माट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक मैक्स पिकअप गाड़ी से 60 पेटी विदेशी मुद्रा की बरामद दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गौरव मिश्रा को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक माँट प्रदीप कुमार उपनिरीक्षक धीरज कुमार ने मुखबिर की सूचना पर यमुना एक्सप्रेस वे पर घेराबंदी कर मैक्स पिकअप गाड़ी बीआर 06 एन 0687 को माइलस्टोन 101 पर पकड़ लिया जिसमें चालक सहित दो लोग थे उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम विकास कुमार पुत्र रामदेव निवासी गोपालपुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार तथा बबलू कुमार पुत्र शंभू महतो निवासी गोपालपुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार कर गाड़ी में से दूसरे राज्य में बिकने वाली अंग्रेजी शराब की 60 पेटी बरामद की है । बरामद शराब की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।