अनियंत्रित टेंपो पलटी, चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल,
फरेंदा, महराजगंज फरेंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गनेशपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की सुबह एक यात्री टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया और गड्ढे में जा गिरा। जिसमें ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा बनकटी पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह एक यात्री टेंपो ग्राम बेलउर जनपद सिद्धार्थनगर से बिशुनपुर अदरौना के लिए जा रहा था। तभी ग्राम गनेशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया और गड्ढे में जा गिरा। टेंपो पलटने से यात्रियों की चीख-पुकार सुन काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने राहत बचाव शुरू किया। लोगों की मदद से घायल भीष्म शंकर शुक्ला उम्र 65 वर्ष, ढोढ़इ उम्र 50 वर्ष निवासी बेलउर जनपद सिद्धार्थनगर को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दोनों यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा घायल के परिजनों को सूचना दी गई जिस पर बिशुनपुर अदरौना निवासी शीतल मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और स्वयं को घायल भीष्म शंकर शुक्ला का रिश्तेदार बताया। परिजनों के अनुसार भीष्म शंकर शुक्ला स्वयं टेंपो चला रहे थे और घायल ढोढ़इ के पुत्री के विवाह हेतु रिश्ता देखने बेलउर से अदरौना जा रहे थे।