गोरखपुर
दो मोबाइल लूटेरो को लूट की तीन मोबाईल व एक KTM बाइक के साथ किया गया गिरफ्तार,
गोरखपुर। अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा दो मोबाइल लूटेरे रामआशीष निषाद पुत्र दशरथ निषाद निवासी तकिया कुसम्ही थाना खोराबार जनपद गोरखपुर नितेश पुत्र बसु निवासी रामनगर करजहा धोबी टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर के कब्जे से लूट की 03 अदद मोबाईल व KTM BIKE बरामद करते हुए आरटीओ मोड़ के पास वहद चौकी क्षेत्र विश्वविद्यालय से गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अं0सं0 247/22 धारा 411/413/414 भादवि पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।